पूरी दुनिया में चेक गणराज्य के लोग बीअर पीने में अव्वल है
Views:131010
जो लोग बीअर पीते है गर्मियों में बियर की कीमत और स्वाद को उनसें बेहतर कौन समझ सकता है। चिलचिलाती गर्मी और तेज गर्म हवाओं को सहने के बाद जब बियर की एक सिप मिल जाती है तो उस आनंद का अनुभव वाक्य लाजवाब होता है पर क्या आप जानते है कि पानी और चाय के बाद बियर पूरी दुनिया में सबसे अधिक पेय के रूप में बीयर ही प्रचलित है।
बीयर सभी देश के लोग पीते और पसंद करते है पर सबसे अधिक बीयर की खपत चेक गणराज्य के लोग करते है। चेक गणराज्य का एक व्यक्ति एक साल में लगभग 40 गैलन बियर पी जाता है। चेक गणराज्य के बाद चीन और उसके बाद जर्मनी बीअर पीने में तीसरे नंबर पर है। इन सब के अतिरिक्त बियर पीने वालो को ये जानकर हैरानी होगी की दुनिया के सबसे महंगी बेल्जियम की बियर वीएलले बॉन सेसौर्स है इसकी कीमत 1000 अमेरिकी डॉलर के आसपास है। भारतीय मुद्रा की बात करे आज जब एक डॉलर की कीमत 62 रूपये के आसपास है तो भारतीय को इस बियर को पीने के लिए 62290.45 रूपये खर्च करने होंगे।