कमर्शियल टेलीफैक्स सर्विस टेलीफोन के आविष्कार से पहले दुनिया के सामने पेश हुई
Views:48074
विश्व में बहुत से अविष्कार ऐसे हुए है जिनको मस्तिष्क और दिल नही मानता है पर तथ्य सामने होने की वजह से हम उन अविष्कारों को झुठला भी नही सकते है। उदाहरण की तौर पर लाइटर और माचिस के खोज की बात करें।
अगर हम आम आदमी से पूछे कि लाइटर और माचिस में से किसका अविष्कार पहले हुए तो वह निश्चित ही माचिस बोल देगा क्योकि यह आसानी से और सस्ती मिल जाती है लेकिन तथ्य कहते है कि लाइटर का अविष्कार माचिस से बहुत पहले ही हो चूका था।

लाइटर और माचिस की तर्ज पर ही अगर हम फोन और टेलीफैक्स की बात करें तो निश्चित ही लोग फोन को पहले नंबर पर रखेंगे लेकिन तथ्य यहाँ भी लोगो के दिल की इस बात को झुठला देते है।
कमर्शियल टेलीफैक्स सर्विस की खोज टेलीफोन के आविष्कार से लगभग 11 साल पहले 1865 में हो चूका था। पहली कमर्शियल टेलीफैक्स सर्विस का प्रयोग पेरिस और फ़्रांस के ल्यों के बीच हुआ था। गिओवान्नी कसैली(Giovanni Caselli) पन्टेलेग्राफ (Pantelegraph )नामक टेलीफैक्स दुनिया के सामने रखा जिसे फ्रेडेरिक बकेवेल्ल (Frederick Bakewell) ने डिज़ाइन किया था जबकि टेलीफोन का अविष्कार अलेक्ज़ांडर ग्राहम बेल ने 10 मार्च 1876 में किया था।