स्वीडिश में ब्लड डोनर को संदेश मिलता है जब उसका रक्त किसी का जीवन बचाता है
Views:176256
रक्त दान को दुनिया में सबसे बड़े दान की श्रेणी में रखा गया है क्योकि इसकी मदद से किसी को नया जीवन मिल जाता है लेकिन हाल के वर्षों में दुनिया के सभी विकसित देशों में रक्तदान दरों में कुछ गिरावट दर्ज की गयी है। रक्त सेवा की कमी के खिलाफ स्वीडन ने हाल ही में नई तकनीक इजाद कर ली है।

स्वीडन अब रक्त दान करने पर रक्तदान करने वाले व्यक्ति को धन्यवाद अर्थात थैंक यू का एक मेसेज भेजता है। स्वीडन अपनी जिम्मेदारी को यही समाप्त नही करता है इसके बाद जब उस रक्त का प्रयोग किसी की मदद के लिए किया जाता है तो उनके रक्त के प्रयोग में लायें जाने का संदेश पुन: रक्त डोनर को भेजा जाता है।


भारत में इस तकनीक की बहुत अधिक आवश्यकता है क्योकि अक्सर ब्लड बैंक में हेर फेर या रक्त के खराब होने की खबर सुर्ख़ियों में आती रहती है जिसका असर रक्त दान करने वाले लोगो पर पड़ता है और वह विचलित हो जाते है। अगर यह तकनीक भारत में प्रयोग में लाई जाती है तो निश्चित ही ब्लड डोनर का विश्वास दृढ होगा और वह निसंकोच रक्त दान कर समाज में अपनी भागीदारी बढ़ा सकेगा।